ABOUT Three Social Security Schemes...............launched last year...


प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ................
कौन ले सकता है फायदा? जो लोग 18 से 50 साल के हैं और जिनके पास बैंक खाते हैं।
इसके तहत 55 साल की उम्र तक बीमा कवर रहेगा। प्रीमियम 330 रुपए सालाना। एक किश्त में बचत खाते से राशि काट ली जाएगी। रिस्क कवर किसी भी वजह से मौत होने पर दो लाख की राशि परिवार को दी जाएगी।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना.................
कौन ले सकता है फायदा? जो लोग 18 साल से 70 साल की उम्र के हैं और जिनके पास
बैंक खाता है। प्रीमियम 12 रुपए सालाना। रिस्क कवरेज दुर्घटना में मौत होने या हादसे में दोनों आंखें या दोनों हाथ या दोनों पैर खराब होने पर दो लाख रुपए मिलेंगे। एक आंख या एक हाथ या एक पैर खराब होने पर एक लाख रुपए मिलेंगे। कैसे होगा प्रीमियम का भुगतान बीमा लेने वाले आवेदक के बैंक खाते से प्रीमियम की राशि
अपने आप कट जाएगी।
अटल पेंशन योजना .................
योजना का फायदा इस योजना में आवेदन करने वालों को एक हजार से पांच हजार रुपए की तय पेंशन मिलेगी।
कौन ले सकता है लाभ अटल पेंशन योजना सभी बैंक खाताधारकों के लिए उपलब्ध है, जो किसी भी वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना का हिस्सा नहीं हैं।
योजना में कब हो सकते हैं शामिल इस योजना का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चाहिए। इस तरह से पेंशन योजना में कम से कम 20 साल तक योगदान देना होगा। इस योजना को ऐसे समझिए एक हजार से 5 हजार रुपए पेंशन पाने के लिए 18 साल के व्यक्ति को 42 रुपए से 210 रुपए के बीच का प्रीमियम हर महीने अदा करना होगा। वहीं, अगर कोई 40 साल का व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाना चाहता है तो उसे हरमहीने 291 से 1,454 रुपए अदा करने होंगे।
इस साल एक मई से 7 मई के बीच ही 5 करोड़ 5 लाख लोगों ने इन तीनों योजनाओं का लाभ उठा लिया है।
देश के 115 शहरों में इन योजनाओं का एक साथ लॉन्च किया
गया।

Comments

Popular posts from this blog

DEEPAWALI...............THE FIVE DAY FESTIVAL

Important committees of the constituent assembly and their chairmen.

NEWS ANALYSIS ......................