Extend your knowledge.............

 • 18 जनवरी 2015 भारत में किस रूप में मनाया जाता है ?
→→→ राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस
• कहाँ पर भारत का पहला " जनजातीय खाद्य महोत्सव 2015 'का आयोजन किया जा रहा है ?
→→→ न्यू दिल्ली
यह TRIFED के द्वारा आयोजित किया जाता है |
• भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति एक "अध्यादेश" प्रख्यापित करता है ?
→→→ अनुच्छेद 123
• कौनसा भारतीय शहर सूचना प्रौद्योगिकी (InformationTechnolog y) पर वर्ल्ड कांग्रेस 2018 का आयोजन करेगा ?
→→→ हेदराबाद
• कौनसी कंपनी का "शुद्ध लाभ(net profit)" वर्ष 2014 मे भारत में सबसे अधिक था?
→→→ टीसीएस
{पहले रिलायंस का होता था}
• निम्नलिखित में से किसे जयपुर फिल्म फेस्टिवल 2015 में "लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार" के लिए चयनित किया गया है ?
→→→ माजिद मजीदी
• किसने 10 वीं यूथ नेशनल वेटलिपटिंग चैम्पियनशिप 2015 में 56 किलोग्राम वर्ग के तहत 238 किलोग्राम उठाकर एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है ?
→→→ जिमजन्ग देरु
• महिलाओं की श्रेणी में 2014 का "फीफा बैलोन डी'ओर(FIFA Ballon d’Or award )" पुरस्कार किसने जीता है ?
→→→ नादिन केसलर

Comments

Popular posts from this blog

NITI AYOG......................

Coding and Decoding ...........[competitive. exam prep.... topic 20]

LANGUAGES IN INDIA .............................